Saturday, July 20, 2013

किसी को सबक सिखाने के चक्कर में सब कुछ खो बैठेगा , कुछ हाथ नहीं आयेगा .

पहिले तू तो यह सबक सीख ले !
- परमात्म प्रकाश भारिल्ल 


कभी कोई किसी को सबक सिखाने  का मिशन अपने हाथ लेकर उससे शत्रुता पाल लेता है .
अरे भाई ! पहिले तू तो यह सबक सीख ले !
किसी को सबक सिखाने के चक्कर में सब कुछ खो बैठेगा , कुछ हाथ नहीं आयेगा .

No comments:

Post a Comment