Friday, September 28, 2012

जब तराशा जाता है तब घाव तो होते हें पर शिल्प तभी वेहतरीन होता है ---------

जब तराशा जाता है तब घाव तो होते हें पर शिल्प तभी वेहतरीन होता है जब उसकी हर कण बेहतरीन तरीके से तराशा गया हो . यदि कोई ज्ञानी , शुभचिंतक हमें कोई सुझाव देता है तो हम उसे टीका-टिप्पणी या आक्रमण न समझें , यह मानें क़ि कोई हमें तराश रहा है .

No comments:

Post a Comment