Sunday, December 2, 2012

अनुभव चेतावनी देता है पर यौवन मानता नहीं है , रुकता नहीं है , अपने मन की कर ही गुजरता है --------------------- जो चेताये न वह अनुभव कैसा और जो थम जाए वो यौवन कैसा -

अनुभव चेतावनी देता है पर यौवन मानता नहीं है , रुकता नहीं है , अपने मन की कर ही गुजरता है , होता वही है जिसके बारे में चेताया गया था , क्यों न होता ? आखिर अनुभव सिद्ध बात थी , शुभचिंतकों ने कही थी , पर उनका कर गुजरना भी अनुचित नहीं कहा जा सकता , जो चेताये न वह अनुभव कैसा और जो थम जाए वो यौवन कैसा -

ठहरो ! रुको ! मत बढ़ो आगे , सबने कहा पर ना सुना 
जो बन पड़ा वह सब किया , कर चेतावनी को अनसुना 
आज प्रतिफल सामने है , वे भी सही थे , मैं भी सही 
तब उचित था मेरा करम , आज का सच , उनकी कही

No comments:

Post a Comment