Thursday, July 18, 2013

पर यह जो जिन्न पैदा हो जाएगा वह तुझे छोड़ेगा नहीं .

पर यह जो जिन्न पैदा हो जाएगा वह तुझे छोड़ेगा नहीं.

- परमात्म प्रकाश भारिल्ल 


कुछ लोग बैठे - ठाले फुर्सत के क्षणों में यह शगल 

पाल लेते हें , समय काटने के लिए , मनोरंजन के 

लिए किसी से पंगा ले लेते हें , वे यह नहीं जानते कि 

यह समय काटने का उपक्रम उनका सारा समय ही खा 

जाएगा , जीवन को बर्बाद करके रख सकता है यह. 

फुर्सत तो तुझे आज है ,कल नहीं होगी , पर यह जो 

जिन्न पैदा हो जाएगा वह तुझे छोड़ेगा नहीं .

No comments:

Post a Comment