Tuesday, September 20, 2011

पुत्र अनेकांत के प्रति ,उसके जन्मदिन २ अगस्त पर तुम - सबकी आकांक्षाओं के प्रतीक, उदित दिनकर, प्रज्ज्वलित दीप


तुम - उदित दिनकर, प्रज्ज्वलित दीप

(पुत्र अनेकांत के प्रति ,उसके जन्मदिन पर)
on 2nd aug.







तुम सरल, कोमल, शुभ्र, धवल

मतिमान, विज्ञ, वक्ता प्रवीण

सच्चरित्र, सुन्दर, धर्मधारी

धीमान, श्रीमान, तुम कुलीन

नव संतति के, सौरभ-गौरव

सौभाग्य अवनि के, युगप्रदीप

सबकी आकांक्षाओं के प्रतीक

उदित दिनकर, प्रज्ज्वलित दीप

गौरवान्वित - परमात्म प्रकाश भारिल्ल

No comments:

Post a Comment