Tuesday, September 20, 2011

बेशक बीज उन्होंने बोये , पर पाला हमने भ्रष्टाचार को

भ्रष्टाचार : दोषी कौन ? (कौन-कौन)

बेशक बीज उन्होंने बोये , पर पाला हमने भ्रष्टाचार को
खुद हम भी तो दोषी हें,फिर क्यों दोष सिर्फ सरकार को

1 comment:

  1. Yathaa Rajaa Tathaa Prajaa
    दोष कौन दे सकता इन्हें, जो प्रकृति ने ऐसा बनाया,
    दिन बनायीं तो साथ में ,रात को भी बनाया;
    हम तो कह रहे है कि सुधिजन रात को पहचान लो.
    दिन को रात औ रात को दिन कहने की, लत जान लो!

    ReplyDelete