Friday, September 16, 2011

कोई पूंछता कहो कहाँ हो , मैं तभी बस खो जाता हूँ

पीर कहूं में इसकी-उसकी , अपनी ना कह पाता हूँ
निर्बाध बोलता सबकी बातें , अपनी पर पी जाता हूँ
हाल-चाल जो कोई पूंछे , अनायास चुप हो जाता हूँ
कोई पूंछता कहो कहाँ हो , मैं तभी बस खो जाता हूँ

No comments:

Post a Comment