संसार में होते हुए संसार से अलिप्त , आत्म साधना में रत और अन्यों को आत्म कल्याण का मार्ग दिखाने बाले अद्भुत योगी कैसे होते हेँ -
पर से विमुख जो आत्म सम्मुख,निज भाव साधक संत हैं
जग से परे , निज में अरे , विचरण करें निर्ग्रन्थ हैं
होकर विरागी , महाभागी, निज की पिपासा वलवती
वन को चले , वनकर चले, जो भाग्यशाली जिन यति
No comments:
Post a Comment