मेरा चिंतन मात्र कहने-सुनने के लिए नहीं, आचरण के लिए, व्यवहार के लिए है और आदर्श भी. आदर्शों युक्त जीवन ही जीवन की सम्पूर्णता और सफलता है, स्व और पर के कल्याण के लिए.
हाँ यह संभव है ! और मात्र यही करने योग्य है.
यदि आदर्श को हम व्यवहार में नहीं लायेंगे तो हम आदर्श अवस्था प्राप्त कैसे करेंगे ?
लोग गलत समझते हें जो कुछ कहा-सुना जाता है वह करना संभव नहीं, और जो किया जाता है वह कहने-सुनने लायक नहीं होता है.
इस प्रकार लोग आधा-अधूरा जीवन जीते रहते हें, कभी भी पूर्णता को प्राप्त नहीं होते हें.
Sunday, December 11, 2011
"बदसूरत हमने तुम्हें बनाया कहाँ है "
यह तो हकीकत का बयाँ है हमने इस नीम को कडबा बनाया कहाँ है यूं दर्पण दिखाए जाने को गाली नहीं कहते
बदसूरत हमने तुम्हें
बनाया कहाँ है
No comments:
Post a Comment