किसी की भूल को माफ़ करने का मतलब है उसकी भूल की कीमत स्वयं चुकाना
- हर सही कार्य की सराहना संभव नहीं है.जरूरी भी नहीं . क्योंकि आप सही काम करने के लिए ही नियुक्त हें और आपसे यह़ी अपेक्षा की जाती है ,यह़ी आपका कर्तव्य भी है
अपना कर्तव्य पूरा करने के लिए या सही काम करने के लिए बड़-चड़कर पुरस्कृत किये जाने का मतलब है क़ि यदि आप ऐसा न भी करते तो चलता .
हाँ ! हर गलती पर comment होता ही है, होगा ही , होना ही चाहिए. न सिर्फ कमेन्ट ,दंड भी मिलना चाहिए , क्योंकिभूल और गलती की कीमत किसी को तो चुकानी ही होती है तब वह क्यों न चुकाए जिसने भूल की है . यदि कोई और चुकता है तो यह उसकी भूल है और वह अपनी इसी भूल की कीमत चुका रहा है .
No comments:
Post a Comment