Sunday, March 11, 2012

क्या भगवान भी गलती कर सकते हें ?

जो व्यक्ति ब़ार ब़ार अपना निर्णय बदलता हो , और वह भी साधारण से लोगों के कहने से , उसके बारे में आप क्या सोचते हें ?
तब भगवान ऐसा कैसे कर सकते हें ?
आपकी प्रार्थना पर वैसा कैसे कर देंगे जैसा आप चाहते हें ?
यदि वे ऐसा करते हें तो क्या उनका पहिले वाला निर्णय गलत था , जिसे वे अब सुधार रहे हें ?
यदि पहिले वाला निर्णय सही था तो क्या अब गलती कर रहे हें ?
क्या भगवान भी गलती कर सकते हें ?
सत्य तो एक होता है , भगवान ने एक ब़ार जो निर्णय कर लिया वह तो सही ही होगा न ? 
तब वह मेरी या आपकी या किसी की प्रार्थना पर अपना निर्णय कैसे बदल सकते हें ?
यदि नहीं बदल सकते तो फिर सब कुछ निश्चित ही हो गया न ? तब आप क्या कर सकते हें शिवाय जो हो रहा है उसे जानने के ?

No comments:

Post a Comment