Wednesday, January 30, 2013

स्वभाव में सरलता सबसे उत्कृष्ट जीवन शैली है , यदि हमारे पास सब कुछ है तब तो स्वभाव और व्यवहार की सरलता हमारे व्यक्तित्व को चार चाँद लगा ही देती है

स्वभाव में सरलता सबसे उत्कृष्ट जीवन शैली है , यदि हमारे पास सब कुछ है तब तो स्वभाव और व्यवहार की सरलता हमारे व्यक्तित्व को चार चाँद लगा ही देती है पर यदि किसी के पास कुछ भी न हो तब भी मात्र स्वभाव और व्यवहार की सरलता से जीवन बहुत अच्छी तरह सफलता पूर्वक जिया जा सकता है .
जिसके पास कुछ भी न हो और फिर वह अपने स्वभाव और व्यवहार की सरलता भी खो दे तब तो बस भगवान् ही उसका भला करें .

1 comment:

  1. manav ke jeevan saralta ka hona aaj jaruri ho gaya hai dr. ke pravachano mai saralta aur sahajta ka anokha milan hota hai iise hum sahaj sweekar leta hai.

    ReplyDelete