Wednesday, June 12, 2013

अधिकतम प्रतिकूलताएं और अनुकूलताएँ सभी के लिए एक जैसी हें--------------------

अधिकतम प्रतिकूलताएं और अनुकूलताएँ सभी के लिए एक जैसी हें ,यथा-
सर्दी-गर्मी , भूंख-प्यास , दिन -रात , बीमारियाँ , इष्ट वियोग - अनिष्ट संयोग , निद्रा , भय इत्यादि .
फिर भी सभी की आकुलताओं का प्रमाण अलग-अलग है .
क्यों ?
यह उनकी सहनशीलता और उनके स्वभाव पर निर्भर करता है .
वे किस घटना को किस रूप में देखते हें , वस्तु स्वरूप को स्वीकार करते या उसके प्रति उनके मन में विद्रोह का भाव है , इत्यादि .
संसार में दुखी तो सभी हें फिर भी यदि हमें अपने दुःख कम करने हें तो अपना attitude positive करना होगा .
possitive attitude का मतलब है वस्तु स्वरूप को स्वीकार करना .

No comments:

Post a Comment