Tuesday, October 7, 2014

सुख और शांति का उपाय एक ही है कि ------------

बात चाहे लोक व्यवहार की हो या परमार्थ की , सुख और शांति का उपाय एक ही है कि पर से द्रष्टि हटाओ .
दुनिया में पर ( पराये ) अनंत हें , वे अपने स्वयं के अनुरूप व्यवहार करते हें और इस बात की कम ही संभावना है कि उनका व्यवहार आपके अनुकूल हो , तब उनका व्यवहार व्यर्थ ही आपको दुखी करेगा .
पराये अनंत , व्यवहार अनंत और इसलिए दुःख भी अनंत .
यदि सुखी रहना है तो बेहतर है कि अपने आप में ही सीमित रहें .
अन्यों की ओर न तो देखें , न उन पर ध्यान दें और न ही उनका चिंतन करें .

अपने आप में रहें , स्वयं का चिंतन करे , आप सुखी होंगे .

No comments:

Post a Comment