सफलता के लिए यह आवश्यक नहीं है क़ि आप मेरी कार्य योजना से सहमत हों ; पर हाँ ! यह आवश्यक है क़ि फिर आपके पास अपनी कार्य योजना हो .
अपनी कार्य योजना बनाएं , यदि न बना सकते हों तो बनाना सीखें , किसी और से सहयोग लें .
आपके पास भी तो कुछ ऐसा होना चाहिये क़ि जिससे सहमत हुआ जा सके , अरे ! न सही सहमत ; ऐसा ही कुछ हो जिससे असहमत ही रहा जा सके .
असहमति तो अकर्मण्यता की ओर ले जायेगी , यदि हम सहमत होंगे तो कुछ करेंगे .
No comments:
Post a Comment