Friday, January 18, 2013

लोग गलत होना नहीं चाहते पर उनके गलत होने के पीछे उनका अज्ञान काम करता है

सिर्फ उन थोड़े से लोगों को छोड़कर जो स्वयं यह मानते हें कि वे गलत हें , और कोई भी गलत नहीं है . 
सभी के पास अपने -अपने कर्तृत्व और मान्यताओं के पक्ष में अनेकों तर्क हें और साथ ही यह शिकायत भी कि  कोई उनकी बात सुनता और समझता क्यों नहीं , मानता क्यों नहीं .
कभी-कभी हम यह मानकर कि निश्चित तौर पर वे गलत ही हें , ऐसे लोगों के पार्टी आक्रामक हो जाते हें पर तब चौंक जाते हें जब उनके तर्क सामने आते हें , वेशक वे तर्क बचकाने भी हो सकते हें और सही भी .
उनके तर्कों का बचकानापन उनकी धूर्तता भी हो सकती है या नादानी भी .
उक्त तथ्य से एक बात स्पष्ट है कि लोग गलत होना नहीं चाहते पर उनके गलत होने के पीछे उनका अज्ञान काम करता है इसलिए आवश्यकता है सोच का सही तरीका विकसित करने की और लोगों को शिक्षित करने की .

No comments:

Post a Comment