Sunday, September 25, 2011

जो सदा रहे,बो मेरा,मैं हूँ ,जो आता जाता कभी नहीं मैं नहीं अधूरा , मैं सम्पूरण , आज , अभी और यहीं

अपना तो कोई था ही कब , पर अब अपनापन त्याग दिया
स्वीकार किया अब हमने सच को ,किया देर से सही किया

जो अपना तो हुआ कभी ना , उसको ही निज माना था
क्योकि निज को जाना ना था , स्वरूप ना पहिचाना था
पाप उदय में दूर हुए जो ,तब जाना ये सब तो पर ही थे
पापोदय में साथ हुए , बे भी पर थे , अब चले गए

इस तरह जो वक्त देखकर , आते जाते रहते हें
वे तो पर हें,क्या जग में उनको,कोई अपना कहते हें
जो सदा रहे,बो मेरा,मैं हूँ ,जो आता जाता कभी नहीं
मैं नहीं अधूरा , मैं सम्पूरण , आज , अभी और यहीं

No comments:

Post a Comment