भटका हुआ हूँ
कोई तो
मार्ग दिखलादे
उलझ रहा हूँ जिदगी से
जीना सिखला दे
यूं तो
कट ही रही है
कट ही जायेगी
यदि निभ सके तो
बहुत अच्छा
निभाना कोई सिखला दे
कोई तो
मार्ग दिखलादे
उलझ रहा हूँ जिदगी से
जीना सिखला दे
यूं तो
कट ही रही है
कट ही जायेगी
यदि निभ सके तो
बहुत अच्छा
निभाना कोई सिखला दे
No comments:
Post a Comment