Wednesday, December 7, 2011

किसी से माफी मांगने का मतलब है क़ि हमने जो अपराध किया है या हमसे जो गलती हुई है हम उसकी सजा ,उसका खामियाजा, उसका नुकसान नहीं भुगतना चाहते हें , हम उससे बचना चाहते हें


किसी से माफी मांगना या किसी को माफ़ कर देना ,यह तो हमारे ही हित की बात है , इसमें संकोच कैसा ?

किसी से माफी मांगकर या किसी को माफ़ करके हम मात्र उसी पर कृपा नहीं करते, यह तो हमारे हित की बात है .
किसी से माफी मांगने का मतलब है क़ि हमने जो अपराध किया है या हमसे जो गलती हुई है हम उसकी सजा ,उसका खामियाजा, उसका नुकसान नहीं भुगतना चाहते हें , हम उससे बचना चाहते हें ,इसलिए हम सम्बंधित व्यक्ति से कहते हें क़ि हमें माफ़ करदो .
अब यदि कोई हमें माफ़ कर देता है तो फायदा किसे हुआ ?
उसे या हमें ?
तब माफी मांगकर हमने उस पर क्रपकी या अपना ही हित किया , अपनी स्वार्थ सिद्धि की .
यदि हमने किसी से कर्जा लिया था और अब उसे पैसा चुकाकर उससे माफी मांगते हें इसका मतलब क्या है ?
हम उसे उसका पैसा नहीं देना चाहते हें , यह़ी ?
अब यदि वह हमें माफ़ कर देता है तो फायदा किसका ?
तब क्यों हम माफी मांगने से डरते हें , संकोच करते हें ?

No comments:

Post a Comment