Thursday, January 19, 2012

कहता पापी पेट है मेरा , कैसे कैसे अघ करबाता


मेरी परेशानियाँ-
कहता पापी पेट है मेरा
कैसे कैसे अघ करबाता
पर झूठा है तू ,बात बनाए
कब उसे न्याय तू दे पाता 

पेट नहीं पेटी का चक्कर 
कितना भी डालो ना भर पाता  
अरे कमाने के चक्क्कर में 
ना कभी पेट भर खा पाता 

No comments:

Post a Comment