Monday, January 23, 2012

मेरा मन निशदिन , उलझा उलझा रहता है


मेरी परेशानियाँ-
कोई मुझसे तो कुछ कहता 
उससे कुछ और ही कहता है 
इस कहा सुनी में मेरा मन निशदिन 
उलझा उलझा रहता है 

1 comment:

  1. चुगलखोर का पता करके उससे सम्बन्ध -विच्छेद कर दीजिये और आपस में एक-दूसरे पर भरोसा रखिये !

    ReplyDelete