Thursday, September 6, 2012

---------------कुछ लोग दुनिया को देख लेने के फेर में अपनी शान्ति भंग कर लेते हें तो कुछ दुनिया को दिखा देने के फेर में .------------------बस दुनिया को दिखा देने की तीव्र चाह ने उसे विनाश तक पहुंचा दिया , उसका सब कुछ ही तो छीन लिया , जीवन तक छीन लिया , वह बो नहीं कर पाया जो वह करना चाहता था .

"और बस इसी फेर में उन्होंने सीता को एक ब़ार फिर वनवास दे दिया, अपना घर लुटा दिया.
सिर्फ दुनिया को दिखा देने के फेर में .
अरे भोले ! ये दुनिया तो कहेगी; जो मन में आयेगा कहेगी .
कभी अज्ञान के कारण कहेगी तो कभी दुर्भावना वश भी कहेगी.
तू किस-किसको और क्या-क्या दिखला देगा ?"


कुछ लोग दुनिया को देख लेने के फेर में अपनी शान्ति भंग कर लेते हें तो कुछ दुनिया को दिखा देने के फेर में.
- परमात्म प्रकाश भारिल्ल 




भैया ! यदि सही मायनों में यह जीवन जीना है तो जीवन जीने की कला तो सीखनी ही पड़ेगी .
तुझे तो सारी की सारी सावधानियां बरतनी ही होंगी क़ि कहीं कोई दुर्घटना न घट जाए पर फिर भी तुझे हर दुर्घटना का सामना करने के लिए भी तैयार रहना ही होगा; क्योंकि दुर्घटना सिर्फ तेरी ही असावधानी से नहीं घटती है, अन्यों की असावधानी से भी ऐसा हो सकता है.
अरे! तू शान्ति से सुरक्षित अपने घर में बैठा हो और छत ही गिर पड़े, आग लग जाए.
अरे! क्या नहीं हो सकता है?
तू तो बस एक ही काम कर सकता है; बस ! ज्ञाता - द्रष्टा बना रह !
और कुछ नहीं तो कुछ लोग दुनिया को देख लेने के फेर में अपनी शान्ति भंग कर लेते हें तो कुछ दुनिया को दिखा देने के फेर में.
अब छोड़ो सामान्य लोगों की बातें ! राम और रावण की ही बात ले लो; रावण ने सीता के साथ कोई दुर्व्यवहार तो किया ही नहीं पर जब सीता मानी ही नहीं तब थक हारकर उसने यह मन भी बना ही लिया था क़ि सीता को ससन्मान वापिस उसके घर भेज देगा . जब तक यह हो पाता, इस बीच राम और लक्ष्मण की ओर से चुनौती सामने आने लगी.
रावण ने सोचा क़ि "अब यदि मैं सीता को वापिस भेजता हूँ तो माना जाएगा क़ि मैं डर गया, यह तो उचित नहीं है; अब तो एक ब़ार लड़ना ही होगा और दुनिया को दिखा देना होगा क़ि न तो मैं कमजोर हूँ और न ही गलत; और फिर सम्मान और उत्सव के साथ सीता को उसके घर भिजबा दूंगा."
बस दुनिया को दिखा देने की तीव्र चाह ने उसे विनाश तक पहुंचा दिया, उसका सब कुछ ही तो छीन लिया, जीवन तक छीन लिया, वह बो नहीं कर पाया जो वह करना चाहता था.
और राम?
वे भी किससे कम थे?
वे यह बहुत ही अच्छी तरह से जानते थे क़ि सीता परम पवित्र है और उनका यह जानना पर्याप्त था; पर नहीं !
राम को भी दुनिया को अपनी निष्पक्षता दिखानी थी, न्यायप्रियता दिखलानी थी. उन्हें भी मात्र निष्पक्ष और न्यायप्रिय होना पर्याप्त नहीं लगा और बस इसी फेर में उन्होंने सीता को एक ब़ार फिर वनवास दे दिया, अपना घर लुटा दिया.
सिर्फ दुनिया को दिखा देने के फेर में .
अरे भोले ! ये दुनिया तो कहेगी; जो मन में आयेगा कहेगी .
कभी अज्ञान के कारण कहेगी तो कभी दुर्भावना वश भी कहेगी.
तू किस-किसको और क्या-क्या दिखला देगा ?
अरे जो देखना चाहेगा उसे ही दिखला सकेगा न ?
तू अकेला है और अन्य लोग अनन्त; और सबकी परिणति अलग-अलग है.
क्या तू सबको अपने अनुकूल भाव रखने के लिए बाध्य कर सकता है?
तुझमें ही क्या; क्या किसी में भी ऐसी क्षमता है?
अरे दुनिया में इतने धर्म हें और सब धर्मों के एक या अनेक सर्वशक्तिमान भगवान हें पर क्या वे भी सभी को अपना भक्त, अनुयायी और आज्ञा पालक बना पाए?
सभी धर्मों के अपने-अपने काफिर हें, नास्तिक हें.
जब भगवान न कर पाए तो तू कौन है?
बड़ा दिखाने चला है दुनिया को.
यदि शान्ति से जीवन जीना है तो स्वयं न्याय-नीति से जी ! और दुनिया से न्याय-नीति की अपेक्षा मत रख !
दुनिया तुझे महंत माने या चोर, इमानदार माने या बेईमान, वीर माने या कायर, उद्यमी माने या आलसी, होशियार माने या मूर्ख, सच्चरित्र माने या  दुष्चरित्र, धनपति माने या कंगाल, स्वस्थ्य माने या बीमार, सुन्दर माने या कुरूप, उदार माने या कंजूस, अपना माने या पराया, मित्र माने या शत्रु, शुभचिंतक माने या दुष्चिन्तक.
जिसे जो मानना हो मानता रहे. तू तो बस अपने में ही स्थित रह, निश्चल !
तू कुछ नहीं करेगा तब भी लोगों की धारणाएं बदलती रहेंगी, ऐसा माने वाले वैसा मानने लगेंगे और बैसा मानने वाले ऐसा.
यह सब उनकी भी परिणति और परिस्थितियों पर निर्भर करता है, इनका कर्ता तू नहीं है.
यदि तू ऐसा कर सका तो सुखी होगा, तेरा कल्याण होगा.

No comments:

Post a Comment