पल को लगे जो अच्छा
पल में तू ऊब जाता
पल को शुकून देता
पल में करे असाता
कौन सुख कहेगा
उस हसीन एक पल को
बिष से ही जो भरा हो
स्वादिष्ट मीठे फल को
पल को शुकून देकर
बीते हें मेरे पल जो
यादों में रुलाते रहते
प्रज्वलित करें अनल को
No comments:
Post a Comment