यदि आपके पास अपने अगले क्षण के लिए कोई कार्य योजना नहीं है तो इसका साफ़ मतलब है क़ि आपने उस पल का व्यर्थ ही नष्ट होना सुनिश्चित कर लिया है .
यह कोई साधारण अपराध नहीं है ; हमारा आज तक का जीवन बस इसी तरह एक - एक पल करके ही तो नष्ट हुआ है और हम यहाँ ऐसे खड़े हें , उपलब्धिविहीन .
No comments:
Post a Comment