तत्कालीन आवेश में किसी के साथ दुश्मनी पैदा करने के सन्दर्भ में -
कुछ पलों के सीमित आनन्द के लिए चिनमिनाहट पैदा करना , उसके लिए घाव करना उचित नहीं है -परमात्म प्रकाश भारिल्ल
यूं चिनमिनाहट दर्द का एक प्रकार है , दर्द है , पर कभी -कभी हमें यह अच्छी लगती है जैसे कुछ पलों के लिए मिर्च की चरपराहट भी हमें आनन्द देती है , पर उन कुछ पलों के सीमित आनन्द के लिए चिनमिनाहट पैदा करना , उसके लिए घाव करना उचित नहीं है , यदि यही क्रम चलता रहा तो वह घाव नासूर बन जाएगा , तब जान को जोखम हो जाएगा , तब तू क्या करेगा ?
No comments:
Post a Comment