Saturday, September 20, 2014

My tweets on bilaval statement that “ मैं हिंदुस्तान से पूरा कश्मीर छीन लाऊंगा

My tweets on bilaval statement that “ मैं हिंदुस्तान से पूरा कश्मीर छीन लाऊंगा “
my twitter link - https://twitter.com/parmatm

बो पूरा कश्मीर ले जायेंगे?
करना तो सिर्फ उन्होंने ही सीखाहै न
हम तो सिर्फ तमाशा देखतेरहेंगे न
"मन के लड्डू फीके क्यों,
फीके होंतो कमक्यों"

सिर्फ कश्मीर ही लाओगे बस
चाँद नहीं तोड़ लाओगे
क्या बच्चों को खिला रहे हें
सारी दुनिया जान गई कि आप अपने देश को क्या समझते हें !

समझ नहीं आरहा है कि तरस आपपर खाऊ या आपके आवाम पर,
वैसेतो दोनों ही इसी काबिल हें,
आप इसलिये कि ऐसी अक्ल पाई और आवाम इसलिये कि आपजैसे नेता मिले

67 साल होगये,
पाकिस्तानी नेताओं की रोटियां अभी तक कश्मीर के सर्द नाम पर ही सिंक रही हें,
अरे और कुछ नहीं तो एक नया मुद्दा तो इजाद किया होता !

अबये कलका छोकरा हमसे कश्मीर छीनकर लेजायेगा,
नानामरहूम 1000 बर्ष लड़नेकी हसरत दिलमेंलिए बिदाहुए,
वालिदा और वालिद अपने कोही न सम्भाल पाये,
अब ये

बेटा!
कश्मीर को छोड़ो,यदि रोटियां दिलाने का बादा करोगे तो वोट मिलेंगे,
कश्मीर का तो नाम सुनते ही लगने लगा है मानो किसी ने गाल पर तमाचा मारदिया

मोदीजी! 
what is wrong?
ऐसा संदेश कैसे जारहा है
लोग आपको क्या समझ रहे हें
बो कलका छोकरा भी कश्मीर छीनने के ख्वाब देखने लगा है
कुछ करो!

मोदीजी ! 
बो कश्मीर छीनने के ख्वाब देख रहा है ! 
अब आप कुछ करेंगे या हम करें
पता नहीं,
पाकिस्तान की जनता भोली है या विलावल,
या आप
या हम ?

नया चुटकुला सुना मोदीजी ?
आपकी कश्मीर की चिंता तो मिटी ! 
कश्मीर तो बो ले जारहे हें . 
वैसे कश्मीर कोई कुबांरी कन्या नहीं है विलावल !

may be u a eligible bachelor VILABAL ! 
but kashmir is not an unmarried , innocent , orphan ( fatherless) girl . understand !

जनाब विलावल ! 
आप एक योग्य कबांरे हो सकते हें पर कश्मीर कोई बिना बाप की अनाथ बिनव्याही कन्या नहीं है ! 
और हाँ ! 
कभी आइना नहीं देखते हो क्या ?

मोदीजी ! 
अब इनकी बलिदा साहिबा तो हेंनहीं कि आप शाल भिजबायें ! 
हाँ ! 
एक अदद आइने की जरूरत महसूस होरही है,
लगता है विलावल के घरमें आइना नहीं है

बुरा मत मानियेगा मोदीजी ! 
कि छोटी-छोटी बातों केलिये भी सिर्फ आपको ही तकलीफ देता हूँ. 
दरअसल आपके यहाँ आपके शिवाय और कोई कुछ करता भी तो नहीं

pls don't mind Mr.Modi ! 
troubling u only for all small thing even . 
actually nobody else is do anything in your party. 
only u r everywhere


अब चुप रहकर रातभर करबटें बदलनेसे अच्छा है,सच-सच कहकर शन्ति से चादर ओढकर सोजाना 
इसीलिए खरी-खरी लिखदेता हूँ 
कोई उंच-नींच होजाये तो माफ़ करदेना


मेरे ट्वीट रोज पढने के लिए मुझे twitter पर follow करें -
लिंक - https://twitter.com/parmatm

No comments:

Post a Comment