Monday, September 5, 2011

दुनिया में चमत्कार कुछ भी नहीं

दुनिया में चमत्कार कुछ भी नहीं ,जो हुआ है वह हो सकता था ,वह संभव था इसलिए हुआ है तब चमत्कार कैसा ? यदि होना संभव नहीं था तो हुआ कैसे ?
इसलिए चमत्कार कुछ भी नहीं .
हाँ ! हम नहीं जानते थे क़ि ऐसा हो सकता है इसलिए हमें आश्चर्य होता है , यह तो हमारा अज्ञान है.
हम नहीं कर सकते यह तो हमारी कमजोरी है .

-परमात्म प्रकाश भारिल्ल

No comments:

Post a Comment