Tuesday, June 26, 2012

यदि अब आज सम्यग्द्रष्टि का संयोग मुझे नहीं है तब वियोग की अपेक्षा तो सम्यग्द्रष्टि और केवली दोनों ही मेरे लिए समान हुए , तब सम्यग्द्रष्टि की क्या आश करूं ,केवली की क्यों नहीं ?

हे भव्य आत्मार्थी !

इस कलिकाल में वीतरागी, सर्वज्ञ का तो विरह है .
सम्यग्द्रष्टि ज्ञानी का भी संयोग हो या न हो या संभव है संयोग होकर फिर विरह हो जाबे .
यदि अब आज सम्यग्द्रष्टि का संयोग मुझे नहीं है तब वियोग की अपेक्षा तो सम्यग्द्रष्टि और केवली दोनों ही मेरे लिए समान हुए , तब सम्यग्द्रष्टि की क्या आश करूं ,केवली की क्यों नहीं ?
वियोग तो वियोग है , पल भर पूर्व हुआ हो या अनंतकाल पूर्व .
अब यदि अभी संयोग दोनों का ही नहीं है और वाणी दोनों की ही हमारे पास विद्यमान है तो हमारे लिए तो दोनों ही समान ही है न ?

पूरा लेख पढने के लिए कृपया नीचे नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें -





----------------to read in full , pls click the link bellow -
http://www.facebook.com/pages/Parmatmprakash-Bharill/273760269317272

No comments:

Post a Comment