Sunday, December 23, 2012

कहीं आप अन्जाने ही सम्पूर्ण मानवता के प्रति अपराध तो नहीं कर रहे हें ?


कहीं आप अन्जाने ही सम्पूर्ण मानवता के प्रति अपराध तो नहीं कर रहे हें ?

एक सच्चे और अच्छे व्यक्ति को छल कर , धोखा देकर , एक ऐसे व्यक्ति को धोखा देकर , जिसने आप पर भरोसा किया, आपकी मदद की , आप न सिर्फ उस एक व्यक्ति का अहित करते हें वल्कि आप देश और समाज का अहित करते हें , सम्पूर्ण मानवता का अहित करते हें .
इस उदाहरण को देखकर हर व्यक्ति यही प्रेरणा लेगा कि कभी किसी पर भरोसा मत करो , किसी की मदद मत करो .
इस तरह अविश्वास और स्वार्थपरता की एक परम्परा स्थापित हो जायेगी , सदा के लिए ; और परोपकार और विशवास की परम्परा का नाश हो जाएगा .
अब आप समझे न की यह कितना खतरनाक अपराध है ?

No comments:

Post a Comment