यदि पेट की भूंख मिटाने के लिए दौडोगे (प्रयत्न करोगे) ,भोजन करोगे तो अल्पकाल में ही तृप्ति मिलेगी , ऐसा लगेगा कि श्रम सार्थक हुआ .
तृष्णा की भूख के पीछे दौडोगे तो तृप्ति नहीं मिलेगी , तृष्णा और बडती जायेगी , तेरी यह दौड़ कभी भी ख़त्म नहीं होगी .
यह दौड़ व्यर्थ है , इसके लिए तो शांति से बैठकर तृष्णा को ही उखाड़ फेकना होगा
तृष्णा की भूख के पीछे दौडोगे तो तृप्ति नहीं मिलेगी , तृष्णा और बडती जायेगी , तेरी यह दौड़ कभी भी ख़त्म नहीं होगी .
यह दौड़ व्यर्थ है , इसके लिए तो शांति से बैठकर तृष्णा को ही उखाड़ फेकना होगा
No comments:
Post a Comment