Sunday, August 11, 2013

अरे भोले ! तू इनका मालिक है या चौकीदार ? ज़रा निष्पक्ष होकर इमानदारी से विचार कर ! भ्रम पालकर अपने मुंह मियाँ मिट्ठू बना फिरता है

अरे भोले ! तू इनका मालिक है या चौकीदार ? 
- परमात्म प्रकाश भारिल्ल 

ज़रा निष्पक्ष होकर इमानदारी से विचार कर ! भ्रम पालकर अपने मुंह मियाँ मिट्ठू बना फिरता है।  एक के बाद एक , तेरे जैसे कितने आये , अपने आप को सम्राट समझते और कहते रहे और फिर एक दिन इतिहास के कूड़ेदान में फेंक दिए गए , फिर भी तू नहीं समझा /
अब तो सच्चाई समझले , स्वीकार करले भोले !

सेना के जबान  पुलिस के सिपाही को जिसकी सुरक्षा की ड्यूटी पर लगा दिया जाता है वह उसकी सुरक्षा करने लगता है और तब तक करता है जब तक की उसे उस ड्यूटी से हटा नहीं दिया जाता। 
जब उसे कोई दूसरा काम सोंप दिया जाता है तो वह उस काम में लग जाता है   . 
इस प्रकार उसकी ड्यूटी बदलती रहती है पर वह वस्तु अविचलित उसी स्थान पर बैसी ही बनी रहती है  . 

हमारी धन संपत्ति और हमारे बीच कुछ इसी प्रकार का रिश्ता तो है। 
जमीन - जायजाद , फेक्ट्री - मकान , सोना - चांदी ये सब जो हें , जैसे हें वैसे ही बने रहते हें , ये सब अविचलित हें बस हम जैसे इनके रक्षक बदलते रहते हें  . 
आज हम अपने आप को इनका स्वामी मानते हें और इनकी रक्षा या देखभाल में व्यस्त रहते हें , कल ये बस्तुएं हमें अपनी सुरक्षा की ड्यूटी से मुक्त कर देती हें और किसी और को इस काम में लगा देती हें , ये वैसी की वैसी बनी रहती हें इनके तथाकथित स्वामी ( हमलोग )  बदल जाते हें  . 

ये दिल्ली , ये दिल्ली का साम्राज्य कोई आज का नहीं है , कितना प्राचीन है ये। 
कितने आये जिन्होंने अपने आपको इस दिल्ली का स्वामी होने का भ्रम पाला और एक दिन चले गए , जाने कहाँ , पता नहीं  . पर दिल्ली जहां की तहां है। 
वे दिल्ली के मालिक थे या दिल्ली उनकी ?

ये सोना - चांदी जो आपके पास है यह कोई आजका नहीं है , यह तो अनादि से है और अनंत काल तक रहेगा , कभी नष्ट नहीं होगा पर आज तू इसका स्वामी बनता है कल कोई और बन जाएगा , ऐसे तो कितने ही आये और चले गए। 
वे आये और चले गए ये ऐसे ही बने रहे , अब आप ही सोचिये कि कौन स्वामी है और कौन क्या है ? 

अरे ओ ! अपने मुंह मियाँ मिटठू बनने  बाले , अब अपना यह भ्रम दूर कर , तू न तो आज तक इनका स्वामी बना है और न ही उपभोक्ता , तूने तो मात्र भ्रम पाला है। 
तू भ्रम पाल कर दुखी हुआ है , अपना यह भ्रम दूर कर और सुखी हो जा , तेरा कल्याण होगा। 

No comments:

Post a Comment