जन्मदिन पर योग्य विचार -
लम्हा लम्हा करते करते , यह सारा जीवन बीत गया
यह घट तो रीता का रीता , जीवन घट भी रीत गया
उदर पूर्ति ना लक्ष्य जीव का,यह तो बस इक साधन है
जिसने अपना आतम जाना , उसका जीवन जीवन है
आज मिला सौभाग्य मुझे ये , स्वयं आपको पहिचानू
इतना यदि मैं कर पाया तो , सफल हुआ जीवन मानूं
No comments:
Post a Comment