Tuesday, September 27, 2011

लीक लकीरों से बंधकर संसार चला करता है

तोड़ दो आज निष्ठाएं
निज से नाता जोड़ो
कुल,वंश, देश, भाषा, समाज व
मान,दंभ से भी मुख मोड़ो
लीक लकीरों से बंधकर संसार चला करता है
अरे मुक्ति का दूत कभी क्या
आँचल में पला करता है
अरे तत्व से अधिक आज यदि
धन- समाज अरु गोत्र -जात ही भाती
भगवान आत्मा की कीमत पर
बस यश कीरत ही ललचाती
यदि आज तू इन क्षणवर्ती
पर्यायों में गाफिल है
अरे मुक्ति पथिक नहीं तू
बस संसार के ही काबिल है
अरे अरे यह मानव जीवन
धर्म कुल फिर निर्मल मन
पाप रहित यह जीवन शैली
----------------

No comments:

Post a Comment