Friday, October 14, 2011

वह मुक्त है वह मुक्त है , मिट जाएगा आवागमन

यथायोग्य ही हुआ करता , इस जगत का परिणमन 
करता जो इसका बना फिरे,बो करे जग में ही भ्रमण 
सब ओर से द्रष्टि हटा ,निज आत्म में करता नमन 
वह मुक्त है वह मुक्त है , मिट जाएगा आवागमन 

No comments:

Post a Comment