Thursday, December 29, 2011

शुभ चिन्तक , हितकारी , मार्ग दर्शक और सलाहकार लोग एक दुर्लभ और नाजुक प्रजाति हुआ करती है , उनके साथ नजाकत के साथ एवं विनयपूर्ण व्यवहार करना ही उचित है .


शुभ चिन्तक , हितकारी , मार्ग दर्शक और सलाहकार लोग एक दुर्लभ और नाजुक प्रजाति हुआ करती है , उनके साथ नजाकत के साथ एवं विनयपूर्ण व्यवहार करना ही उचित है .
always make it easy & pleasant for them to speak to you , if they will feel it difficult & unpleasant then they may not speak & if they will not do so it is net loss for you.
ऐसे लोग तब हमारे ऊपर सबसे अधिक क्रपावंत होते हें जब वे हमें झिंझोड़कर कुछ समझना चाहते हें या दुत्कार रहे होते हें , उनके इस व्यवहार का बुरा न मानें और इसे उनका अनुग्रह मानकर स्वीकार करें , यह़ी अपने हित में है .वह दिन हमारे लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण होगा जब वे ऐसा करना बंद कर देंगे .

No comments:

Post a Comment