जीवन में ऊँचे आदर्शों की चर्चा तो कभी न कभी सभी सुनते हें पर ये आदर्श जीवन में अपनाए जा सकते हें , अपनाए जाने चाहिए ऐसा मानने वाले लोग बहुत कम हें।
सामान्यजन तो उन आदर्शों को या तो मात्र चर्चा-वार्ता की सामग्री मानते हें और या यदि वे बातें किसी ग्रन्थ में लिखी हें तो उन ग्रथों को पूजा करने की वस्तु , बस।
वे विरले लोग जो इन आदर्शों को व्यावहारिक जानकर अपने जीवन में अपनाते हें , वे महान बन जाते हें।
No comments:
Post a Comment