ये गंदी आदतें सिर्फ मानव में पाई जाती है,पशुओं में नहीं
-परमात्म प्रकाश भारिल्ल
जिस दिन तुझे , आटे-दाल के भाव की चिंता मिट गई
-परमात्म प्रकाश भारिल्ल
जिस दिन तुझे , आटे-दाल के भाव की चिंता मिट गई
समझ लेना ! अब तुझे धन
कमाने की जरूरत नहीं रही
अब तू जो धन कमाएगा , उसे
सहेजने में समय जाएगा
धन सहेजने में बीता समय , तेरे
किसी काम न आयगा
अब तुझे अपना समय,किसी और
काम में लगाना चाहिए
पेट भर जाने के बाद , भोजन
की याद नहीं आनी चाहिए
धन और भोजन जीवन के लिए हें
,जीवन इनके लिए नहीं
ये गंदी आदतें सिर्फ मानव में
पाई जाती है,पशुओं में नहीं
No comments:
Post a Comment