Wednesday, March 15, 2023

सदा याद रखने योग्य -

jaipur,sunday, 29 नवम्बर २०१५, ७.१५ am

सदा याद रखने योग्य -
- परमात्म प्रकाश भारिल्ल

- रचनात्मक करो, ध्वंस से बचो.

- चुनौती पर ध्यान दो, आखें बंद मत करो.

- जो कल किया जासकता है, अधिकतम मामलों में वही आज भी हो सकता है, तब कल का इंतजार क्यों?

- हमारे कृत्य हमारी अपनी शांति के लिए होने चाहिए किसी अन्य पर प्रभाव डालने के लिए नहीं.

- तेरे लिए सबसे अच्छा औजार वही है जिसके संचालन में तू पारंगत है.

- जब हम बोलते हें तब वह सीखता है, जब वह बोलता है तब हम सीखते हें. बेहतर है हम सीखें.

- अभिप्राय किसी का छुपता नहीं, प्रकट हो ही जाता है, किसी का कुछ जल्दी, किसी का कुछ देर से. 

- स्वभाव (आदतें, नीति, कृत्य, नियत) बदलिए छवि बदल ही जायेगी.

- लोग यह तो जानते ही हें कि आप क्या हें, वे यह भी जानते हें कि आप कैसे दिखने का प्रयास कर रहे हें.

- आपकी किसी भी क्रिया पर लोगों की प्रतिक्रिया आपकी सुविधा के अनुरूप नहीं उनकी आवश्यक्ता (परिस्थिति, स्वभाव, अवसर, स्वार्थ) के अनुरूप होती है.

- सिद्धांतो (नीतियों) का पालन कीजिये, अपने क्र्त्यों पर नीति का पर्दा मत डालिए.

- हमारा प्रत्येक कृत्य ही नहीं वरन प्रत्येक वचन, क्रियाकलाप, हावभाव, चालढाल और मूढ़ संदेशों का सम्प्रेषण करते है.

- बच्चे सिर्फ वही नहीं सीखते हें जो हम उन्हें सिखाना चाहते हें वरन वे वह ज्यादा प्रभावशाली ढंग से सीखते हें जो हम करते हें. 

- सावधान! बच्चे आपको परख रहे हें, वे आपसे सीख रहे हें. 

- इससे पहिले कि आप कुछ कहना प्रारम्भ करें, आपका मूढ़ (हावभाव) आपकी चुगली कर चुके होते हें.

- आपके चरित्र को देखकर लोग जानते हें कि आप कैसे हें, आपकी बातों और व्यवहार से वे जानते हें कि आप कैसे दिखना चाहते हें.

- सतत सफलता मात्र संयोग नहीं वरन सही नीतियों और क्रियाकलापों का परिणाम होती है.

- किसी का सही मूल्यांकन नहीं करना अपने आपके साथ छल है. इससे हम स्वयं ही भ्रमित रहते हें.  

- यह जीवन आत्मकल्याण के लिए है.

- यह तय करले कि उलझे ही रहना है या सुलझना है. 

- पर में परिवर्तन की आकांक्षा अशांति की जनक है. 

- अब उलझने का नहीं सुलझने का समय है.

- कुछ भी हो पर काम चलते रहना चाहिए.

- अपनी क्षमता के अनुरूप उड़ान भरो.

- किसी के अंतर में मत झांको, वहां तो बस विकृतियाँ ही विकृतियाँ हें.

- सतत असफलताएं मात्र संयोग नहीं वरन किसी गम्भीर भूल का परिणाम होती हें.

- किसीको असहज करके हम स्वयं सहज नहीं रह सकते हें.

- सहजता सुख है और असहजता दुःख.

- यह दूरगामी महत्व की बात है कि वह कैसा है. तत्कालीन महत्व इस बात का है कि वह कैसा व्यवहार कर रहा है.

- क्षणिक संयोगों के तत्कालीन व्यवहार पर ध्यान दीजिये और उसके स्वभाव (चरित्र) पर नहीं.

- दूगामी सम्बन्धों में उसके चरित्र (स्वभाव, नीतियाँ) पर ध्यान दीजिये उसके तत्कालीन प्रकट व्यवहार पर नहीं.

- सामान परिस्थितियों में अलग-अलग लोगों का व्यवहार उनके स्वभाव, नीतियों, मूढ़ और आपके साथ सम्बन्धों के अनुरूप प्रथक-प्रथक होता है. 

जनरेशन गैप -
- बुजुर्ग सोचते हें कि समय कम है, जो है आज है बस.
  युवा सोचते हें आगे सारी जिन्दगी पडी है.

- बुजुर्गलोग अनुभवी होते हें, उन्होंने जीवन के निष्कर्ष निकाल लिए हें. युवकों के लिए सबकुछ नया है.

- बुजुर्गों के लिए समय काटना समस्या है और युवकों के पास समय है नहीं.

- बुजुर्गों में शक्ति की कमी है और स्वास्थ्य कमजोर, युवकों में ऊर्जा है और स्वास्थ्य बेहतर है.

- यथार्थ के अभाव में युवक आदर्शों के सहारे जीते हें, बुजुर्गों के आदर्श आहत हो चुके होते हें और वे यथार्थबादी हो जाते हें.

- युवक नवनिर्माण में व्यस्त होते हें और बुजुर्ग मात्र मेंटेंनेंस में.

- युवक आशावादी होते हें और बुजुर्ग निराश.

jaipur, monday, 30 november 2015, 7.49 am 

- सफलता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है कि योजनाएँ दीर्घायु होनी चाहिए.

- चिंतन, शोध, साहित्य और कला में असीम संभावनाएं हें. वह कभी पूर्णता को प्राप्त नहीं होती है. 
चिन्तक, शोधक, साहित्यकार और कलाकार दुर्लभ और अद्वितीय हुआ करते हें.


No comments:

Post a Comment